Friday, January 3, 2025
Featuredउत्तराखंड

जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने एमबीपीजी डिग्री कालेज का स्थलीय निरीक्षण कर, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

हल्द्वानी : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र,निष्पक्ष, समयबद्ध तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा एमबीपीजी डिग्री कालेज में निर्विवाद चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए स्टांग रूम, निर्वाचन कार्यालय, कन्ट्रोल रूम, एमसीएमसी, स्वीप के कक्षों का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये है कि निर्वाचन से सम्बन्धित जो भी व्यवस्थाऐं होनी है उसे समय पर पूर्ण करें तांकि किसी प्रकार की चुनाव को सम्पन्न करने में कोई कमी ना रहें।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ.संदीप तिवारी, अपर जिला अधिकारी अशोक जोशी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश त्रिपाठी आदि मौजूद थे।