Sunday, September 8, 2024
खेल

अंडर-19 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ एलान, इस देश को मिला मेजबानी का जिम्मा

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है। अगले साल जनवरी-फरवरी में होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 41 मैच खेले जाएंगे, जो साउथ अफ्रीका के पांच मैदानों पर आयोजित होंगे। अंडर-19 विश्व कप 2024 का शुरुआती मैच मेजबान साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 19 जनवरी को खेला जाएगा। फाइनल मैच 11 फरवरी को बेनोनी में होगा। ऐसे में जानते हैं भारतीय टीम अपना पहला मैच कब खेलेगी।

ICC U-19 World Cup 2024 के शेड्यूल का हुआ एलान

दरअसल, भारतीय टीम को बांग्लादेश, अमेरिका और आयरलैंड के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। ग्रुप-डी में पाकिस्तान के साथ न्यूजीलैंड. नेपाल और अफगानिस्तान की टीम मौजूद है। बता दें कि भारतीय टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 जनवरी को ब्लोमफोनटेन में होगा।

इसके बाद भारत का सामना 25 जनवरी को आयरलैंड से होगा। अंडर-19 विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है और ये तीन चरणों में खेला जाएगा। नामीबिया, न्यूजीलैंड, नेपाल, स्कॉटलैंड और यूएस के अलावा बाकी टीमों की विश्व कप के लिए डायरेक्ट एंट्री हुई है।

अंडर-19 विश्व कप की सबसे सफल टीम है टीम इंडिया

बता दें कि भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है, जिसने साल 2000, 2008, 2012, 2018 और साल 2022 में टूर्नामेंट जीता है। इसके अलावा साल 2016 और साल 2020 में भारतीय टीम उप-विजेता रही है। इस वक्त भारत की अंडर-19 टीम एशिया कप खेल रही है।

ICC U-19 क्रिकेट विश्व कप को 4 ग्रुप में बांटा गया है

  • ग्रुप ए: भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड, यूएसए
  • ग्रुप बी: इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड
  • ग्रुप सी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, नामीबिया
  • ग्रुप डी: अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, नेपाल

U-19 World Cup के लिए भारत का शेड्यूल

  • भारत बनाम बांग्लादेश- 20 जनवरी 2024
  • भारत बनाम आयरलैंड- 25 जनवरी 2024
  • भारत बनाम अमेरिका- 28 जनवरी 2024