Friday, December 27, 2024
राजनीती

अब ED के घेरे में आई ममता सरकार

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के मंत्री रथिन घोष के आवास पर ED ने छापेमारी की है। इस छापेमारी की कार्यवाही नगर पालिका भर्ती घोटाला मामला को लेकर की गई है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मंत्री रथिन घोष के कोलकाता आवास सहित 13 ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

आपको बता दें कि ममता बनर्जी की पार्टी से रथिन घोष मध्यमग्राम सीट से विधायक है जो खाद्य एंव आपूर्ति मंत्री है और वे मध्यमग्राम से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भी रहे है। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती जैसे घोटाले में जांच के दौरान कुछ सबूत मिले थे, जहां ये संदेह उत्पन्न होता है कि बस शिक्षक भर्ती में घोटाला नहीं हुआ है बल्कि नगर पालिका में की गई नियुक्ति में भी थी।

जांच एजेंसी के मुताबिक नगर पालिका भर्ती घोटाले में कोलकाता हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच के लिए आदेश दिए थे। लेकिन इस आदेश के खिलाफ ममता बनर्जी की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटया और CBI जांच को रद्द करने के लिए अपील की। हालांकि उच्तम न्याययालय ने इस अपील को ख़ारिज कर दिया था।