Friday, December 27, 2024
हेल्थ

इस लेख से जानिए आप अपने मोटापे का कारण..

आज की दूषित दिनचर्या के कारण कई लोग मोटापे के शिकार हैं. कुछ लोग कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन वजन बढना कम नही होता है. हालांकि ये कोई बहुत कठिन काम नही. यदि नियमित कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो आसानी से मोटापे को कम किया जा सकता है. इस बात का ध्यान रखे कि शरीर में चर्बी सिर्फ खाने से ही नहीं बढ़ती. बल्कि कई और भी कारण है जो इस बढ़ते हुइ मोटापे के लिए जिम्मेदार हैं. हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि वो कौन से उपाय है जिससे आसानी से मोटापे से छुटकारा पाया जा सकता है.

नींद का रखे ध्यान

किसी भी व्यक्ति की दिनचर्या में नींद का अहम योगदान है. कोई भी व्यक्ति यदि भरपूर नींद ले रहा है तो वो कई गंभार बीमारियों से बचा जा सकता है. नींद भी आपके मोटापे का कारण बन सकती है. यदि समय से सोया जाय और समय पर जगा जाय तो संभव है कि आप मोटापे का शिकार होने से बच सकते हैं. दिनचर्या में नींद को दे महत्वपूर्ण स्थान.

पोषणयुक्त खाने को डाईट में करें शामिल

आज कल की दिनचर्या में लोग फास्ट फूड को ज्यादा महत्व देते हैं. लेकिन ये स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है साथ ही मोटापे का प्रमुख कारक भी है. इसलिए कोशिश करें कि खाने में पोषणयुक्त खाने को शामिल करें. इससे आप फ्रेस भी महसूस करेंगे और एनर्जी से भरपूर रहेंगे. खाने में हमेंशा ध्यान दे कि आप ज्यादा मात्रा में एक बार भोजन न करें, इसके जगह कई बार में थोड़ा थोड़ा डाइट ले.

एक्सरसाइज को करें दिनचर्या में शामिल

आज कल की दिनचर्या में लोग एक्सरसाइज को महत्व नहीं देते लेकिन इसका विशेष योगदान है. प्रतिदिन एक्सरसाइज से आप खुद को तरोताजा भी महसूस करेंगे साथ ही शरीर में होने वाली कई बीमारीयों से भी छूटकारा मिलेगा.