उत्तरकाशी: जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 14 फरवरी को प्रस्तावित मतदान कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी
उत्तरकाशी: जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन -2022 के अन्तर्गत आगामी 14 फरवरी को प्रस्तावित मतदान कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं! उन्होंने बताया कि विशेष व्यवस्थाओं के तहत जनपद के ऐसे मतदान केन्द्र जहां पर दूरसंचार कनेक्टीविटी की पहुंच नहीं हैं वहां पर कम्यूनिकेशन हेतु सेटेलाईट सिस्टम स्थापित किया गया है!
उन्होंने बताया कि प्रत्येक दो घण्टे में मतदान प्रतिशत की सूचना व अन्य सूचना प्राप्त करने के लिए दूरसंचार कनेक्टिविटी विहीन मतदान केंद्रों से सेटेलाइट फोन से सूचनाएं प्राप्त की जायेंगी! जनपद में 62 बूथ दूरसंचार विहीन बूथ चिहिन्त किये गये हैं जो वायरलेस सेवा से जुड़े हैं! जनपद के जिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल फोन से वार्ता सम्भव है वहां से मोबाइल द्वारा सूचना प्राप्त की जायेगी! अन्य सुविधाओ के तहत जनपद के हिमाच्छादित मतदेय स्थलों को जा रहे मतदान कार्मिकों को जिला प्रशासन द्वारा गर्म जैकेट, स्नो शूज, सोलर लालटेन, हवा रोधी जैकट, स्लीपिंग बैग आदि भी आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा वितरित किए जा रहे हैं रवानगी स्थल पर स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र बनाया गया है जहां पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सको द्वारा मतदान कार्मिकों की स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण किया जा रहा है