Friday, December 27, 2024
Featuredउत्तराखंड

उत्तराखंड: कोरोना का कहर जारी, आज मिले 4402 मामले, देहरादून की रिपोर्ट बेहद खराब

उत्तराखंड में आज भी कोरोनावायरस के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है। आज रिकॉर्ड 4402 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं, आज कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है।

बीते 24 घंटों में 1956 लोग कोरोना सक्रमण से रिकवर हुए हैं। इस वक्त उत्तराखंड में 22962 एक्टिव केस है।आज के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर नजर डालें तो सभी जिलों में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित मिले हैं। सबसे बुरे हाल देहरादून जिले के ही हैं। देहरादून में बीते 24 घंटे में 1678 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उधर हरिद्वार में 694 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। नैनीताल जिले में 592 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उधम सिंह नगर में 376 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा बाकी जिलों पर नजर डालें तो अल्मोड़ा में 225, बागेश्वर में 148, चमोली में 73, चंपावत में 75, पौड़ी गढ़वाल में 238, पिथौरागढ़ में 123, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी गढ़वाल में 126 और उत्तरकाशी में 38 व्यक्ति कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।  सावधान रहिये, कोरोना गाइडलाइन्स का पालन कीजिये।