उत्तराखण्ड के दुर्गम पहाड़ी इलाके से दो गांजा तस्कर गिरफ्तार
पौड़ी– पौड़ी पुलिस ने 54 किलोग्राम गांजे के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद गांजे की कीमत 2 लाख रुपए आंकी गयी है।थाना थलीसैण पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान नशा सप्लायर जयपाल सिंह भण्डारी एवं बालम सिंह को सौंपखाल तिराहा, रसिया महादेव के पास से 53.975 गांजे के साथ गिरफ्तार किया । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना थलीसैण पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि ड्रग फ्री उत्तराखण्ड अभियान के तहत ड्रग तस्करों को धर पकड़ जारी रहेगी।
अभियुक्तों का नाम पता-
जयपाल सिंह भण्डारी पुत्र जीत सिंह, निवासी ग्राम तऊ, थाना थलीसैण, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
बालम सिंह पुत्र स्व. मूर्ति सिंह, निवासी ग्राम तऊ, थाना थलीसैण, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
बरामद माल-
53.975 किलोग्राम गांजा (कीमत 2 लाख रूपये)
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0- 01/2024, धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपील यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो0न0-7060470047 पर दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
पुलिस टीम-
- थानाध्यक्ष सुनील पंवार
- उ0नि0 अमित भट्ट
- आरक्षी मनोज
- आरक्षी विनोद नेगी
- आरक्षी देवेन्द्र नेगी
- आरक्षी हरीश (सी0आई0यू0)