उत्तराखण्ड राज्य वित्त विभाग के प्रयासों को भारत सरकार ने सराहा
उत्तराखंड- उत्तराखण्ड राज्य ने भारत सरकार की एस.एन.ए. स्पर्श योजना के अन्तर्गत प्रदेश की विभिन्न केन्द्र पोषित योजनाओं को भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना एस.एन.ए. स्पर्श पर नियत तिथि 31 जनवरी, 2025 को ऑनबोर्ड करते हुए एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है, जिसके फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य की सराहना करते हुए विशेष पूंजीगत सहायता के अन्तर्गत प्रोत्साहन धनराशि इस उपलब्धि के क्रम में प्रदान की है।
यह उपलब्धि वित्त विभाग के अधिकारियों एवं वित्तीय डाटा सेण्टर के सदस्यों द्वारा अथक परिश्रम करते हुए अल्प समय में प्राप्त की है। कोषागार निदेशालय के अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित योजनाओं को सफलतापूर्वक एस.एन.ए. स्पर्श के सॉफ्टवेर का ससमय निर्माण करते हुए ऑनबोर्ड किया गया है। निदेशालय कोषागार, साईबर ट्रेजरी, डाटा सेन्टर के संयुक्त प्रयासों से इस लक्ष्य को अल्प समय में ही प्राप्त कर लिया गया है। इस उपलब्धि पर अपर मुख्य सचिव वित्त श्री आनन्द बर्द्धन एवं सचिव वित्त श्री दिलीप जावलकर ने वित्त विभाग के अधिकारियों को बधाई दी है।