Thursday, December 26, 2024
उत्तराखंड

उत्तर प्रदेश विधानसभा की बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही गुंजे श्री राम के नारें.

लखनऊ- उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा में जय श्री राम के नारे गुंजने लगे। एनडीए के विधायकों और मंत्रियों ने बड़े उत्साह के साथ जय श्री राम के नारे लगाए हैं।

इस दौरान बीजेपी के सभी विधायक और मंत्री जय श्री राम का भगवा पटका डालकर सदन पहुंचे। एनडीए विधायक और मंत्रियों ने पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद दिया। बजट सत्र से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बजट सत्र है तो इस दौरान वर्ष 2024-25 का बजट भी उत्तर प्रदेश विधानमंडल में प्रस्तुत होगा और वर्ष भर की आय पर सदन में चर्चा होगी।
सीएम योगी ने कहा, ‘सत्र प्रारंभ होने से पहले दलीय नेताओं से संबंधित बैठक और उससे पूर्व एडवाइजरी कमेटी की बैठक संपन्न कर जो कार्ययोजनाएं तय हुई हैं उसके अनुसार सरकार ने अपनी पूरी तैयारी की है। उत्तर प्रदेश विधानमंडल 25 करोड़ जनता की आशा, आकांक्षाओं और अपेक्षाओं का एक केंद्र है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘बीजेपी सरकार उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है. ये बजट सत्र है और बजट सत्र में सभी विधायकों को भाग लेकर उत्तर प्रदेश के विकास के लिए अपना योगदान करना चाहिए। समाजवादी पार्टी अपने डीएनए को कभी भी बदल नहीं पाई। उसका अराजकता और गुंडई फैलाना अभी भी कायम है।’