Sunday, September 8, 2024
Featuredउत्तराखंड

उद्योग के क्षेत्र में अधिक से अधिक उद्यमियों को रोजगार से जोड़ने के लिये प्रभावी कदम उठाये जाए : जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला

उत्तरकाशी :जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला की अध्यक्षता में उद्योग मित्र समिति, उद्यम एकल सुगमता व ग्रोथ सेन्टरों की प्रगति संबंधी बैठक जिला सभागार में हुयी   ।
जिलाधिकारी ने बैठक लेते हुये कहा कि उद्योग के क्षेत्र में अधिक से अधिक उद्यमियों को रोजगार से जोड़ने के लिये प्रभावी कदम उठाये जाए । नए उद्यम स्थापित करने हेतु रेखीय विभागों का सहयोग व समन्वय स्थापित करते हुये ठोस कार्य योजना बनना सुनिश्चित करें ताकि जनपद में अधिक से अधिक रोजगार सृजन के साधन पैदा हो सके । उन्होंने कहा कि जनपद में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर बेहतर कार्य किया जायें  l ताकि स्वरोजगार के साथ – साथ उद्यमियों को आय सृजन व  एक उचित बाजार मिल सके l
जिलाधिकारी ने पर्यटन,आजीविका,उद्यान, पशुपालन, आदि जनपद में स्थित संबधी ग्रोथ सेंटरों की वर्तमान स्थिति पर समीक्षा की l उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को ग्रोथ सेंटरों को ओर बेहतर बनाए जाने को लेकर अवश्य दिशा निर्देश दिये l उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि रैथल में सामुदायिक मिलन केंद्र में गुणवत्ता युक्त सामग्री स्थापित की जाए l साथ ही उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जनपद में संचालित ग्रोथ सेन्टरों के सफल संचालन हेतु कार्मियों को उक्त ग्रोथ सेंटर से सबंधी प्रशिक्षण भी देना सुनिश्चित करें l
उन्होंने कहा कि आजीविका व पर्यटन के क्षेत्र में स्वरोजगार के संसाधनों को बढ़ावा देने के लिये एक ठोस कार्य योजना तैयार करना सुनिश्चित करें l जिलाधिकारी ने पशुपालकों को त्वरित एंव बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु पशुचिकित्साधिकारी को निर्देश दिये । जिलाधिकारी ने उद्यमियों द्वारा स्थापित मिनी उद्योग इकाइयों के निरीक्षण करने  को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये l जिलाधिकारी ने उपस्थित उद्यमियों से भी अपेक्षा करते हुये कहा कि स्थानीय कृषि एंवम फल उत्पादों आदि की  प्रोसेसिंग से समबन्धित आधारित ईकाईयों की स्थापना करने का प्रयास करें ,ताकि स्थानीय किसानों को भी उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिल सके ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, महाप्रबंधक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, वनक्षेत्राधिकारी रवींद्र पुण्डीर प्रबंधक आजीविका कपिल उपाध्याय  सहित विभागीय अधिकारी एंव उद्यमी मौजूद थे ।