Friday, December 27, 2024
उत्तर प्रदेश

एलडीए के अफसरों का बड़ा खेल आया सामने, कौड़ियों की जमीन के बदले दिया 100 करोड़ का भूखंड

लखनऊ में एलडीए अफसरों का बड़ा कारनामा सामने आया है। अफसरों ने बिल्डर को डूब क्षेत्र की जमीन के बदले 100 करोड़ का भूखंड दे दिया। उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जांच कराई तो फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई।

एलडीए में जांच के बाद बड़ा जमीन घोटाला पकड़ा गया है। एलडीए अफसरों ने बिल्डर की डूब क्षेत्र की कौड़ियों की जमीन खुद ले ली और बदले में 100 करोड़ रुपये के पांच व्यावसायिक व ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड दे दिए।

उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जांच कराई तो फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई। जिसके बाद आवंटन निरस्त कर दिया गया। बिल्डर के पक्ष में किया गया समायोजन सोमवार को निरस्त कर दिया।