चमोली :मतदाताओं को जागरूक करने के उदेश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी ने वोटर पार्क, सैल्फी प्वांइट का शुभारम्भ किया
चमोली :जनपद के मतदाताओं को जागरूक करने के उदेश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जनपद आपदा केन्द्र के निकट वोटर पार्क, सैल्फी प्वांइट का शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी ने बताया आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उदेश्य से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत आज वोटर पार्क, सैल्फी प्वांइट, स्वीप वॉल का शुभारम्भ करने के साथ मतदान वृक्ष भी लगाया जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग 14 फरवरी को मतदान करने के लिए प्रेरित हों।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल स्वीप वरुण चौधरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ दीपक सैनी व अर्शित गांेदवाल इत्यादि मौजूद रहे।