चमोली : स्वीप के द्वारा वृद्धजन एवं दिव्यांगजन मतदाता कार्यशाला का आयोजन किया गया
चमोली : मंगलवार को जिला समाज कल्याण के वृद्धाश्रम में स्वीप चमोली के द्वारा वृद्धजन एवं दिव्यांगजन मतदाता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कोई भी मतदाता अपने मतधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रहे इसके लिए आगामी चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा वरिष्ठ जनों( 80 से अधिक आयु), दिव्यांगजनों तथा कोविड 19 से संदिग्ध एवं संक्रमित व्यक्तियों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा दी जा रही है जिसके लिए उन्हें प्रपत्र 12 घ में आवेदन करना होगा। डाक मतपत्र के लिए आवेदन करने के इच्छुक उक्त श्रेणी के मतदाता अपने नजदीकी बी.एल.ओ अथवा टोल फ्री न0 1950 पर सम्पर्क कर प्रपत्र 12 घ की जानकारी ले सकते हैं। कार्यशाला में स्वीप संबंधित जानकारी के साथ-साथ लोगों को बढचढकर मतदान करने का आग्रह किया गया।
कार्यशाला में सह समन्वयक स्वीप अर्शित गादियाल, समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार उनियाल मास्टर ट्रेनर मनोज तिवारी,स्थानीय वृद्धजन व दिव्यांगजन शामिल रहे।