Thursday, December 26, 2024
उत्तराखंड

पीएम मोदी ने की पार्वती कुंड के सामने की शिव साधना, कैलाश के किए दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री सेना, ITBP और BRO कर्मियों के साथ स्थानीय लोगों से बातचीत करने के लिए गुंजी गांव पहुंचे।

उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथोरागढ़ के पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की। पार्वती कुंड के सामने पीएम शिव साधना करने के बाद पीएम मोदी गुंजी गांव पहुंचे। यहं पीएम मोदी सेना, आईटीबीपी और बीआरओ के साथ स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने आदि कैलाश पर्वत के दर्शन किया। पिथौरागढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। वे पिथौरागढ़ में लगभग 4,200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। जागेश्वर समेत मायावती आश्रम का भृमण करेंगे। सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गए।

पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री सेना, ITBP और BRO कर्मियों के साथ स्थानीय लोगों से बातचीत करने के लिए गुंजी गांव पहुंचे। प्रधानमंत्री सब्जी और फल उत्पादन के लिए पॉली हाउस योजना और सेब बगीचे बनाने के लिए प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ भी करेंगे।