पौड़ी : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित, बीस सूत्रीय योजनाओं की बैठक आयोजित की गई
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित, बीस सूत्रीय योजनाओं की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से विकास कार्यो की जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि अूधरे कार्यो को इसी माह पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कहा कि जिन विभागों द्वारा कम खर्च किया गया है वह जल्द कार्यो का भुगतान करें। साथ ही उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष विकास कार्यो को पूर्ण करें, जिससे लोगों को उसका लाभ समय पर मिल सकेगा। इस दौरान कम प्रगति पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई कोटद्वार, सतपुली व बैजरों का स्पष्टीकरण तथा जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग द्वारा बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने निर्देशित किया कि इसी माह 20 मार्च तक समस्त कार्यो को पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्डे ने आयोजित बैठक में कम प्रगति वाले विभागों के प्रति नाराजगी जताते हुये निर्देशित किया कि अधूरे कार्यो को जल्द पूर्ण कर उनका भुगतान करना सुनिश्चित करें, जिससे समय पर धनराशि खर्च हो सकेगी। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण बैजरों को निर्देशित किया कि लंबित कार्यो को जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि बैंजरों में निर्माणाधीन पार्किंग को बेहतर बनाये तथा पार्किंग के पास साइन बोर्ड चस्पा करें तथा उसमें पार्किग संबंधित संपूर्ण जानकारी दर्ज करें। इस दौरान उन्होंने उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि 15 मार्च तक पॉलिहाउस के कार्यो को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जल्द कार्यो को पूण कर ए श्रेणी में आएं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिला योजना में किसी विभाग द्वारा डिमांड की जरूरत है तो वह 03 दिन के भीतर मांग प्रस्ताव प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि कम प्रगति पर पीएमजीएसवाई, स्वास्थ्य, जल संस्थान तथा जल निगम विभाग की अलग से बैठक करें। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जिन विभागों में धनराशि शेष है वह इसी माह उसे खर्च करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा धनराशि को खर्च नहीं किया जा रहा है वह समय से पूर्व उस धनराशि को वापस करें। जिलाधिकारी ने क्रमवार समाज कल्याण, मत्स्य, पशुपालन, अर्थ एवं संख्या, पूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा भी की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित कार्यो को जल्द पूर्ण उसका भुगतान करना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, पीडी संजीव कुमार रॉय, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान, अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोनी, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, पशुपालन अधिकारी डॉ0 रमेश सिंह, जल संस्थान अधिशासी अभियंता शिव कुमार रॉय, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, सहायक अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड दिनेश चंद्र नौटियाल, सहित अन्य उपस्थित थे।