Thursday, December 26, 2024
उत्तराखंड

मसूरी हाथी पांव कार्ट मैकेंजी रोड पर खाई में गिरी कार, चार घायल

मसूरी– मसूरी हाथी पांव कार्ट मैकेंजी रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिसमें सवार दो युवक और दो युवती मामूली रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस एसआई बुद्धि राम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और खाई में फंसे युवक और युवती को कार से निकलकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। मसूरी पुलिस ने बताया कि सुबह के समय दोनों युवक और दो युवती कार से हाथी पांव मार्ग से होते हुए जॉर्ज एवरेस्ट जा रहे थे । कि नाग मंदिर से एक किलोमीटर आगे मोड पर कार अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी।

कार गिरने की सुचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवक और युवती को खाई से निकालकर अस्पताल भेजा गया। घायल हुए नीलम कुमारी पुत्री लक्ष्मण सिंह मैहर निवासी वैली एनक्लेव जाखन कैनल रोड देहरादून, आशुतोष श्रीवास्तव पुत्र राजेश कुमार श्रीवास्तव निवासी प्रभु टाउन रायबरेली, शक्ल देव पुत्र गंगाराम निवासी श्याम विहार नजबगढ़ दिल्ली, रूपल गुप्ता पुत्री संजय कुमार गुप्ता निवासी राजेंद्र नगर साहिबाबाद गाजियाबाद को हल्की चोट आई है जिनका अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथी पांव रोड कार्ट मैकेंजी रोड पर सड़क किनारे पैराफिट न होने के कारण अक्सर हादसे होते रहते है।