राहत: उत्तराखंड अब हर दिन के हिसाब से आएगा बिजली बिल, जानिए कैसे मिलेगा फायदा
देहरादून: महंगाई से परेशान लोगों के लिए बिजली की बढ़ती कीमतें चिंता का विषय हैं। इस बार चुनाव में लगभग हर पार्टी ने बिजली की बढ़ती कीमतों को अपना मुद्दा बनाया, कई पार्टियों ने फ्री में बिजली देने का वादा भी किया। इस सबके बीच उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड यानी यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है।
यूपीसीएल बिजली के बिलों में फेरबदल करने जा रहा है। बिजली बिल जारी करने के प्रोसेस में बदलाव होगा। अब बिजली का बिल हर दिन के हिसाब से आएगा। उपभोक्ता हर दिन जितनी बिजली खर्च करेगा, उसका ही भुगतान करना होगा। इससे बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि बिजली के बिल पहले ही अपेक्षा कम आएंगे।