Friday, December 27, 2024
Featuredउत्तराखंड

स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तराखण्ड चुनाव कौथिग ट्रैफिक कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूक करते छात्र – छात्राएं

देहरादून : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत “उत्तराखण्ड चुनाव कौथिग ट्रैफिक कार्यक्रम” बनाते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न स्थानों पर विद्यालयों के छात्र/छात्राओं एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए गए इस दौरान छात्र/छात्राओं ने जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए गीत “एक उंगली में कितना दम वोट करें और देखें हम“ एवं स्थानीय गीतों के माध्यम से जागरूक किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि जिला प्रशासन द्वारा जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विभिन्न माध्यमों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इसके लिए विद्यालयों के छात्र/छात्राओं, सांस्कृतिक दलों के माध्यम से “उत्तराखण्ड चुनाव कौथिग ट्रैफिक कार्यक्रम” प्रतिदिन का रूट चार्ट बनाते हुए जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त चाय चैपाल कार्यक्रम के माध्यम से भी जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने जनपदवासियों से मतदान के दिन मतदेय स्थलों तक पहुंचकर अपना वोट करते हुए लोकतत्रं के इस महापर्व में अपना योगदान देते हुए जनपद देहरादून को सर्वाधिक वोट प्रतिशत वाला जनपद बनाने की अपील की।

नोडल अधिकारी स्वीप/सयुंक्त मजिस्ट्रेट श्रीमती आंकाक्षा वर्मा ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् आज जनपद मुख्यालय उत्तराखण्ड चुनाव कौथिग ट्रैफिक कार्यक्रम के अन्तर्गत दिलाराम चैक एवं दर्शन लाल चैक में जीजीआईसी राजपुर रोड़ की छात्राओं ने, नैनी बैकरी चैक एवं बल्लुपुर चैक में केजीबीवी कोरूवा के छात्र/छात्राओं ने तथा रिस्पना पुल पर नाभा हाउस विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किए गए। इसके अतिरिक्त 6 नम्बर पुलिया, रिस्पना पुल, पल्टन बाजार, आईएसबीटी, गांधी पार्क में सांस्कृतिक टीमों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किए गए।