Friday, December 27, 2024
Featuredउत्तराखंड

हल्द्वानी :स्वतंत्र,निष्पक्ष, समयबद्ध तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 सम्पन्न कराये जाने हेतु महिला कार्मिको का प्रशिक्षण दिया गया

हल्द्वानी :विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र,निष्पक्ष, समयबद्ध तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी महिला कार्मिको का प्रथम प्रशिक्षण सोमवार को एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उनके दायित्वों, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराना, मतदान की गोपनीयता बनाये रखने सहित निर्वाचन के अन्य कार्यों को त्रुटि रहित करने के लिए सैद्धान्ति एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने कहा कि सभी मतदान कर्मी को दिये जा रहे ईवीएम व हैड्सप अच्छी तरह कर लें तंाकि गलती की गुंजाइस न रहे। उन्होंने कहा कि सभी मतदान अधिकारी कर्मठता, निष्पक्षता, पारदर्शिता व शालीनता से कार्य कर मतदान करवाना सुनिश्चित करें, साथ ही मतदान अधिकारी मतदान दिवस के दिन मतदान से पूर्व मॉक पोल अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करेंगे व निर्धारित समय से मतदान प्रारम्भ करेंगे। उन्होने कहा कि सभी मतदान अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करेंगे। पीठासीन अधिकारी जो पुस्तिका दी जा रही है उसका भली भॉति से अध्यन कर लें ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की समस्याओ का सामना न करना पड़े। पीठासीन डायरी व अन्य प्रपत्रों का शालीनता से भरें ताकि कोई त्रुटि न हो। उन्होंने कहा किसी को कोई शंका हो तो उसका निराकरण प्रशिक्षण के दौरान कर लें। उन्होंने कहा कि ईवीएम व वीवीपैट सावधानीपूर्वक सुरक्षित लेकर जायें व सुरक्षित रखे,मतदान सामग्री का बूथ हेतु प्रस्थान से पूर्व चौकलिस्ट से मिलान अवश्यक कर लें।

इस दौरान प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरो द्वारा मतदान महिला कार्मिको को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बी.यू., सी.यू. तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया,मतदान के बाद मतदाता की अंगुली पर अमिट स्याही लगाने,मतदान बूथ पर मोबाइल प्रतिबंधित, आदि की गहनता से जानकारी देते हुए हैंड्सप प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने मतदान हेतु सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने  कहा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 गाइडलाईनों का भी अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करे। प्रशिक्षण के दौरान सम्बन्धित पीठासीन एंव मतदान अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के बूस्टर डोज भी लागाये गये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, मास्टर ट्रेनर,नोडल अधिकारी प्रशिक्षण गोपाल गिरी, एके शर्मा एव बीसी तिवारी,राजेन्द्र पाण्डे ने महिला पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, आदि उपस्थित थे।