संगीत प्रेमियों को महानवमी पर “केपीजी प्रोडक्शन” की अनुपम भेंट
देहरादून: नवरात्रि महान नवमी के अवसर पर केपीजी प्रोडक्शन की ओर से संगीत प्रेमियों को गढ़वाली भाषा में भक्ति से परिपूर्ण भेंट पेश की गई है। उत्तराखंड के विख्यात निर्देशक कांता प्रसाद के निर्देशन में *मां ऊंचा पहाड़ा मां* नाम से म्यूजिक एल्बम जारी किया गया है।
एल्बम में मां दुर्गा की महिमा का गुणगान किया गया है एवं गढ़वाल के विभिन्न क्षेत्रों में विख्यात सिद्ध पीठ मंदिर को गीतों में पिरोया गया है। कांता प्रसाद के कुशल निर्देशन में गढ़वाल की नैसर्गिक सुंदरता को चार चांद लगाए गए हैं तो वही लेखराज भंडारी की मधुर आवाज एवं धर्मेंद्र सागर की लिरिक्स ने भजन एल्बम को नायाब बना दिया है।
वीडियो एल्बम के निर्देशक कांता प्रसाद ने बताया कि देवभूमि मैं देवों का वास है और पूरे उत्तराखंड को मां दुर्गा का गढ़ माना जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मां भगवती के आशीर्वाद से “मां ऊंचे पहाड़ों में” नाम से इस एल्बम को बनाने की प्रेरणा मिली है।”