डोईवाला डकैती में एक और डकैत हुआ गिरफ्तार
देहरादून: डोईवाला क्षेत्र में शीशपाल अग्रवाल के घर हुई डकैती की घटना में पुलिस कस्टडी रिमाण्ड के दौरान पूर्व मे गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना मे लूटे गये जेवरात (कीमत लगभग 15 लाख रूपये) बरामद तथा घटना में संलिप्त एक अन्य वांछित अभियुक्त को लूटी गयी 3.50 लाख रूपये की नकदी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।
03 अभियुक्तगणो को दिनांक 18/10/22 व 01 अभियुक्त तहसीम को दिनांक 19.10.2022 को गिरफ्तार जिला कारागार देहरादून भेजा गया था। अभियुक्त तहसीम का 30 घन्टे का पुलिस कस्टडी रिमान्ड प्राप्त किया गया।
दिनांक 22.10.22 को अभियुक्त तहसीम को विवेचक द्वारा जिला कारागार देहरादून से पुलिस कस्टडी रिमान्ड मे प्राप्त कर उसके बताये अनुसार उसको लेकर उसके निवास स्थान खैल मौहल्ला काधंला जिला शामली उ0प्र0 गये। जहां अभियुक्त द्वारा अपनी निशानदेही पर दिनांक 15.10.2022 को डोईवाला में हुई डकैती में लूटी गई ज्वैलरी, जिसमें 02 बडे हार, 02 सोने के कंगन व 03 जोडी कानों के कुन्डल व 01 टाप्स(कीमत लगभग 15 लाख रू0) बरामद कराया गया ।
कस्टडी रिमांड के दौरान ही पूछताछ में एक अन्य आरोपी मोहम्मद रियाज के बारे में जानकारी मिली जिसके आधार पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 03 लाख 50 हजार 700 रूपये नगद रियाज के पास से बरामद किए गए।