Friday, December 27, 2024
उत्तराखंडक्राइम

सर्राफा कारोबारी पर फायरिंग कर फरार मुख्य इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

हल्द्वानी: दि0 02/11/2022 को श्री राजीव वर्मा पुत्र राम शरन निवासी हीरानगर हल्द्वानी जनपद नैनीताल के ऊपर उनके घर के पास दो मोटर साईकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने की नियत से फायर किया गया इस घटना के संबंध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर में अवगत कराया कि मनोज अधिकारी पुत्र दिनेश अधिकारी निवासी गौजाजाली हल्द्वानी के द्वारा पूर्व से रंगदारी मांगी जा रही थी एवं दि0 02/11/2022 को रात्रि में अपने घर के पास मनोज अधिकारी व उसके साथियों ने मेरे ऊपर पिस्टल से फायर कर दिया व फिर से फोन पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी व रंगदारी मांगने लगा इस संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में एफ0आई0आर0 न0 583/2022 धारा 307/386/504/506 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

वादी के साथ फायर होने के संबंध में पंकज भट्ट,एस0एस0पी0 नैनीताल* द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को क्षेत्र में फायरिंग करने की घटना का तत्काल अनावरण करने एवं अभियुक्त को गिरफ्तार किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिये गये ।

पुलिस र्काय़वाही –
हल्द्वानी क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी के साथ हुई रंगदारी मांगने एवं फायरिंग की घटना के उपरान्त सर्राफा कारोबारी से हुई फायरिंग में सनसनी खेज घटना की तहकीकात में प्रकाश में आया कि घटना में मनोज अधिकारी पुत्र दिनेश अधिकारी निवासी गौजाजाली हल्द्वानी, गुरदीप सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी बेरिया दौलत थाना केलाखेड़ा जिला उधमसिंहनगर, देवेन्द्र सिंह उर्फ गिन्दी पुत्र कश्मीर सिंह निवासी डलपुरा थाना गदरपुर जिला उधमसिंहनगर, रमन कपूर उर्फ जिम्मी पुत्र कुलदीप कुमार निवासी सैथवाला गुलरभोज थाना गदरपुर जिला उधमसिंहनगर संलिप्त हैं ।

दि0 02/11/2022 को सर्राफा कारोबारी से हुई फायरिंग व फरार चल रहे अभियुक्तों को जनपद उधमसिंहनगर एवं जनपद नैनीताल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गुरदीप सिंह, विरेन्द्र सिंह को क्रमशः पुलभट्टा बरा व सितारगंज से गिऱफ्तार कर जेल भेजा गया ।

फरार अभियुक्तगण पुलिस की गिरफ्त से आने से बचने के लिए एवं अपनी लोकेशन को छुपाने के लिए अलग- अलग स्थानों के हॉटस्पॉट्स लेकर एवं व्हटसएप कॉल, मैसेज के माध्यम से वादी को पुनः रंगदारी मांगने व अनजाम भुगतने की धमकी दी जा रही थी.

पुलिस टीम के अथक प्रयासों से आज दि0 15/11/2022 को फरार चल रहे ईनामी मुख्य अभियुक्त मनोज अधिकारी को बेलबाबा हल्द्वानी के पास से गिरफ्तार किया गया है

पूछताछ – अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि राजीव वर्मा व पकंज वर्मा के साथ पुरानी रंजिश के चलते इन लोगों द्वारा की गयी मारपीट से अपनी नौकरी जाने व उससे हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए पैसे मांगने एवं धमकाने के लिए फायर किया गया था जिसमें उसने जेल में बन्द रहने के दौरान गुरदीप व विरेन्द्र से हुई जान पहचान के साथियों की मदद ली ।

बरामदगी –
1- घटना में प्रयुक्त तमन्चा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस
2- घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन जिससे वादी को व्हटसएप के माध्यम से रंगदारी मांगी गयी है
नोट- इसके अतिरिक्त अभियोग में पूर्व में घटनास्थल पर वादी के ऊपर फायर किया गया बुलेट व अभियुक्त द्वारा प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *