टाटा सुमो 700 गहरी खाई में गिरी, 12 यात्रियों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुर्घटना पर गहरा शोक
चमोली: चमोली में जोशीमठ-कीमाला मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना के मामले में 12 लोगों की मृत्यु होने की संभावना जताई जा रही है। अंधेरा होने के बावजूद एसडीआरएफ एवं थाना पुलिस स्थानीय लोगों की मदद के साथ शवों को गहरी खाई से बाहर निकलने की रेस्क्यू में लगे हुए हैं।
बता दें कि आज शाम यात्रियों से भरी टाटा सुमो जोशीमठ ब्लाक अंतर्गत दुमक मोटरमार्ग ग्राम पल्ला- जखोल में लगभग 700 मीटर गहरी खाई में आज शाम गिर गई थी। राहगीरों द्वारा इस दुर्घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई जिसके बाद सूचना पर SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि वाहन में लगभग 12 लोग ही सवार थे. Rescue टीम द्वारा खाई में उतरकर वाहन में सवार 02 महिला व 10 पुरुषों के शव को बरामद कर खाई से ऊपर लाने की कार्रवाई की जा रही है। घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख प्रकट किया है साथ ही दुर्घटना की जांच के आदेश भी दिए गए हैं।