Friday, December 27, 2024
उत्तराखंडराजनीती

पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में निकाली जाएगी भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा

हरिद्वार: 22 से 25 नवंबर तक हरिद्वार में भारत जोड़ों हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें विधायक और संगठन से जुड़े लोग शामिल होंगे, वहीं हर दिन अलग- अलग लोग यात्रा में शामिल होंगे। यह भारत जोड़ों हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में निकाली जाएगी, और इस यात्रा में हर दिन 51 यात्री नियमित रुप से चलेंगे। इसके लिए पोस्टर भी निकाल दिया गया है, साथ ही यात्रा को मद्देनजर रखते हुए रुट भी तय कर दिए गए है। पूर्व सीएम हरीश रावत के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र कुमार द्वारा कांग्रेस मुख्यालय भवन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान इस संबंध में जानकारी दी गई है। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत 22 नवंबर यानि कि कल सुबह 10 बजे के आसपास रुड़की से उदलहेड़ी गांव के लिए निकलेंगे। यहां पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत की जाएगी। यात्रा को शुरु करने से पहले पूर्व सीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

जानिए यात्रा के दौरान कौन- कौन से मुद्दों पर होगा जोर

यात्रा के दौरान आपसी भाईचारे व सहिष्णुता आधारित भारत का निर्माण, राष्ट्र भक्ति व राष्ट्रीय उत्थान की भावना का प्रचार-प्रसार, संसदीय लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाओं की रक्षा, बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई के खिलाफ जनजागृति, महिलाओं के विरुद्ध अत्याचारों में लगातार वृद्धि व कानून व्यवस्था की स्थिति में भारी गिरावट, हरिद्वार में पंचायती चुनावों में धांधली, किसानों की मांग के अनुरूप गन्ने का खरीद मूल्य घोषित करवाना, हरिद्वार जनपद की ध्वस्त पड़ी हुई सड़कों का सुधारीकरण, कांग्रेस व लोकतांत्रिक विपक्ष के कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *