Friday, December 27, 2024
अन्य राज्यराष्ट्रीयशिक्षा

मध्यप्रदेश में दृष्टिहीन छात्र अब ऑडियो बुक सुनकर दे सकेंगे एग्जाम

मध्यप्रदेश: दृष्टिहीन कल्याण संघ में ऑडिकेट संस्था ने ऑडिकेट एंड टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ऑडीकेट नाम विशेष ऐप का क्रिसमस डे के अवसर पर शुभारंभ किया गया है। ऐसा पहली बार है, जब किसी एप पर विद्यार्थी कोर्स का सारांश सुन सकेंगे। इस एप पर यूपीएससी, नीट और पीएससी सहित अन्य विषयों पर ऑडियो बुक का संग्रह है। इसमें विजुअल ऑडियो में 500 से अधिक बुकों और धार्मिक ग्रंथ गीता को रखा गया है। कक्षा 6 से 12वीं तक की एनसीआरटी बुक भी इसमें उपलब्ध है।

एप के डायेक्टर अंकित मालवीय ने बताया, इस एप को प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। समय के साथ पढ़ाई का तरीका भी बदल गया है। इस एप के माध्यम से विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार पढ़ सकते हैं। साथ ही इसका फायदा दृष्टिहीन विद्यार्थियों को मिलेगा, क्योंकि ये बिना किसी की मदद से पढ़ाई कर सकते हैं। एप पर दृष्टिबाधितों के लिए रजिस्ट्रेशन निःशुल्क रखा गया है। साथ ही अन्य विद्यार्थी भी नाममात्र शुल्क देकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

दृष्टिहीन विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था, क्योंकि घर या सामाजिक संस्था की मदद के बिना पढ़ना संभव नहीं था। लेकिन अब इस एप का फायदा यह होगा कि विद्यार्थी बिना किसी सहारे के इस एप से पढ़ाई कर सकते हैं। 11वीं कक्षा के दृष्टिहीन विद्यार्थी सचिन अवास्या ने बताया, वह अलीराजपुर के रहने वाले हैं। उनका सपना है कि वह कलेक्टर बनें, उनका सब्जेक्ट आर्ट्स है। 11वीं में ब्रेल लिपि में बुक नहीं है, इसके कारण हम बिना किसी सहारे के पढ़ाई नहीं कर सकते हैं। लेकिन अब इस ऐप के माध्यम से हम बिना किसी सहारे के पढ़ाई कर सकते हैं।

वहीं, दृष्टिहीन शिक्षक प्रमोद परमार ने बताया, वे बैंक से जुड़ी कई परीक्षाएं दे चुके हैं और आगे भी देने वाले हैं, जिसकी तैयारी उन्होंने यू-ट्यूब के माध्यम से की थी। लेकिन इसमें एक ही विषय पर सटीक जानकारी नहीं मिल पाती थी। उन्होंने कहा कि लेकिन ऑडिकेट एप अन्य एप के मुकाबले काफी बेहतर है। मैंने इस एप को डाउनलोड करके देखा है। बता दें, अब तक दृष्टिहीन विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए ब्रेन लिपि का उपयोग किया जाता आ रहा है। यह उनकी पढ़ाई का अब तक एकमात्र साधन था, लेकिन अब ऑडियो बुक्स ने उनकी पढ़ाई को और ज्यादा सरल बनाने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *