Friday, December 27, 2024
उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

युगलों के आपत्तिजनक वीडियो बना, कर रहा था ब्लैकमेल, शिकायत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून: पुलिस अधीक्षक अपराध देहरादून को गोपनीय सूत्रो से जानकारी प्राप्त हुई कि एक युवक (सरदार/सिक्ख) लच्छीवाला पुल से कुआंवाला के मध्य हाईवे पर रूकने/खडे वाहनो जिसमे स्त्री व पुरूष होते है अथवा जो महिलाए एकान्त मे खडी रहती है, उक्त युवक अपने मोबाईल फोन से उनकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसके पश्चात सम्बन्धित स्त्री व पुरूष को ब्लैकमेल कर उक्त विडियो को वायरल करने का भय दिखाकर मानसिक रूप से परेशान करता है।

चूँकि उक्त प्रकरण स्त्री की लोक-लाज से सम्बन्धित होने के कारण उक्त व्यक्ति के विरूद्ध कोई भी व्यक्ति शिकायत/सूचना पुलिस को नही देता है। उक्त घटना सवेंदनशील होने के कारण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला को उक्त प्रकरण मे जाँच कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त प्रकरण की जाँच के दौरान उक्त प्रकरण मे कथित युवक (सरदार/सिक्ख) की पहचान गुरजीत सिंह पुत्र पूरण सिंह निवासी चाँदमारी थाना डोईवाला देहरादून के रूप मे हुई ।

प्रत्यक्षदर्शीयो/पीडित व्यक्तियो द्वारा उनकी पहचान सार्वजनिक नही किये जाने की शर्त पर बताया कि गुरजीत सिंह द्वारा उनकी मोबाईल से आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल कर नाजायज तरिके से मानसिक रूप से प्रताडित किया गया है। गुरजीत सिंह उपरोक्त कुंआवाला के मध्य हाईवे पर कुछ स्थानों पर जंहा पर लोग अधिकतर अपने साथी/पार्टनर के साथ खड़े रहते है, अथवा वाहनों में कुछ समय व्यतीत करते हैं। उक्त स्थानो पर रूकने वाले लोगो पर गुरजीत सिंह उपरोक्त छुपकर कर नजर रखता है एवं छिप-छिपाकर अपने मोबाईल से उनकी वीडियो बनाता है, एवं उसके उपरान्त सम्बन्धित व्यक्तियों को वीडियो को वायरल में डालने का भय दिखाता है, तथा वीडियो वायरल न करने के एवज में नाजायज तरीके से मानसिक उत्पीड़न करता है। उक्त घटना का सत्य होना पाये जाने व कथित घटना की सत्यता की पुष्टि होने पर थाना डोईवाला पर *मु0अ0सं0-67/23 धारा 354 डी,384 भादंवि बनाम गुरजीत सिंह उपरोक्त* पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *