Friday, December 27, 2024
उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

दुकान से सामान की चोरी करने वाले 3 अभियुक्त चोरी के सामान सहित गिरफ्तार

देहरादून: अमित चक्रवर्ती निवासी विंग नं0 6 प्रेमनगर द्वारा तहरीर दी कि उनकी प्रेमनगर चौक पर स्थित बीडी सिगरेट की दुकान से रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों ने दुकान का शटर तोड कर नगद रेजगारी,CCTV कैमरा व सिगरेट चोरी कर ली है।

प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेमनगर द्वारा तत्काल टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरों को चैक किया एवं मुखबिर मामूर किए गए।पुलिस टीम के प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर दिनांक 08/03/23 को ठाकुरपुर रोड से तीन व्यक्तियों को पकड़ा,जिनके कब्जे से वादी की दुकान से चुरायी हुयी रेजगारी,सिगरेट के पैकेट,लाईटर व CCTV कैमरा बरामद हुए।जिस पर अभियुक्तों को अंतर्गत धारा 380,457,411 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया।

नाम पता अभियुक्त गण-
1-आर्यन बिष्ट पुत्र धीरेन्द्र बिष्ट निवासी विवेक विहार PS राजपुर देहरादून उम्र-19 वर्ष।
2-अनिल अधिकारी पुत्र नितिन अधिकारी निवासी नारा शहद बैरकपुर जिला नीलगंज प0बंगाल उम्र-20 वर्ष।
3-वंश पुत्र कैलाश निवासी संजय नगर राजपुर चुंगी,आगरा उ0प्र0 उम्र-20 वर्ष।

बरामदगी-
1-450 ₹ सिक्के(रेजगारी)
2-गोल्ड फ्लैक सिगरेट-11 पैकेट
3-प्लास्टिक लाईटर-45
4-एक CCTV कैमरा Q-100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *