फर्जी सिटी स्कैन व मेडिकल रिपोर्ट बनाता था सरकारी चिकित्सक, गिरफ्तारी से बचने के लिए चल रहा था फरार
हरिद्वार: सन् 2020 में CMS को शिकायत पर कोतवाली गंगनहर में दर्ज मु0अ0स0 249/2020 से सम्बन्धित अभियुक्त बिरेन्द्र कुमार नौटियाल को आज दिनांक 10.04.2023 को पुलिस टीम द्वारा दबोचने में सफलता हासिल की गई। अभियुक्त वर्तमान में बतौर चिकित्सक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खानपुर हरिद्वार में तैनात था।
मुकदमें की विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि आरोपी चिकित्सक बिरेन्द्र नौटियाल द्वारा सिविल अस्पताल रुडकी मे अपनी तैनाती के दौरान वर्ष 2019 व 2020 में पैसे लेकर फ़र्जी सिटी स्कैन व एक व्यक्ति के 3-3 मेडिकल मेडिकल बनाए गए। संलिप्तता स्पष्ट होने पर अभियुक्त को जुर्म धारा 420, 467, 468, 469, 471, 120 बी भादवि के तहत मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त का विवरण-
बिरेन्द्र कुमार नौटियाल पुत्र श्री महेन्द्र सिह निवासी ग्राम भगतोवाली झबरेडा