बैंककर्मी ने साथियों के साथ मिलकर बैंक खाताधारक से 5 लाख की ठगी प्रकरण का हरिद्वार पुलिस ने किया सफल खुलासा
हरिद्वार:- प्रकरण-
जमालपुर कलाँ, कनखल निवासी रतन सिंह द्वारा दिनांक 01.06.2023 को थाना कनखल पर लिखित शिकायती प्रार्थनापत्र देकर बताया था कि उनके जगजीतपुर स्थित उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने दिनांक 25.04.2023 को 05 लाख रुपये निकाले गये है। उक्त निकासी के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता द्वारा बैंक में सम्पर्क करने पर बैंक स्टाफ द्वारा पैसे निकाले जाने का विड्राल फार्म दिखाया गया। उक्त निकासी फार्म पर खाताधारक के हस्ताक्षर की कूटरचना की गयी थी।
पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही-
फर्जी हस्ताक्षर बनाकर बैंक खाते से धोखाधडी कर 5 लाख रुपये गबन करने की जानकारी मिलने पर थाना कनखल में मु0अ0स0 199/2023 धारा 420, 467, 468, 471 पंजीकृत कर धोखाधड़ी के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने विभिन्न सीसीटीवी कैमरों कर ठोस सुरागरसी पतारसी की गई। विवेचना के दौरान बैंक में तैनात सन्नी नामक युवक की संदिग्धता प्रकाश में आयी।
दिनांक 02.06.2023 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सन्नी को शमशान घाटपुल बैरागी से व तत्पश्चात घटना में संलिप्त उसके 02 अन्य साथियों अभि0 मोनू व रविन्द्र को देव बिहार जगजीतपुर से दबोचने में सफलता हासिल की। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस टीम ने 04 लाख रुपए भी बरामद किये।
घटना को अंजाम देने के बाद हुआ था बंटवारा-
आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि ठगी का तानाबान बुनकर तीनों ने वारदात को अंजाम दिया था। रकम मिलने पर सन्नी द्वारा मोनू को 02 लाख तथा रविन्द्र में 01 लाख रुपए देकर 02 लाख अपने पास रखे गए थे।
बरामदगी का विवरण-
1-अभि0 सन्नी से 1 लाख 47 हजार रुपये
2-अभि0 मोहित शर्मा से 1 लाख 59 हजार रुपये
3-अभि0 रविन्द्र से 94 हजार रुपये
घटना मे प्रयुक्त वाहन-
1 बैगानार – न0 UK08AZ-1793
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1-सन्नी कुमार पुत्र श्री विशनदास निवासी D-36 मायापुर डामकोठी कोतवाली नगर हरिद्वार
2-मोहित शर्मा उर्फ मोनू पुत्र दिनेशचन्द्र शर्मा निवीस अशोक विहार राजागार्डन थाना कनखल जनपद हरिद्वार
3-रविन्द्र पुत्र सल्लूराम निवासी ग्राम सरसावा थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0
पुलिस टीम पूरी गहराई से मामले की पड़ताल कर आरोपियों तक पहुंची, जनता का जागरुक रहना बहुत जरूरी –
एसएसपी अजय सिंह