Friday, December 27, 2024
उत्तराखंड

देहरादून रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म से लेकर वेटिंग हाल तक यात्रियों का जमावड़ा, ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए परेशान

देहरादून: देहरादून रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगी थी। प्लेटफॉर्म से लेकर वेटिंग हाल में यात्रियों का जमावड़ा था। पूछताछ काउंटर पर तो लंबी कतारें लगी थीं। हर कोई ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए परेशान था। दरअसल, बारिश के कारण कई जगह ट्रैक पर मलबा आने और जलभराव होने के कारण कुछ दिनों से रेल यातायात प्रभावित है। कई ट्रेनों को तो रद्द कर दिया गया, जबकि कुछ ट्रेनों को (शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरिजिनेट) दूसरे स्टेशनों से रवाना किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को भी मुरादाबाद मंडल की 31 ट्रेनें रद्द रहीं, इनमें दून से चलने वाली वंदे भारत और जनशताब्दी भी शामिल रहीं। जबकि कई अन्य ट्रेनों को देरी से या दूसरे स्टेशनों से संचालित किया गया।

ट्रेनों के प्रभावित होने से कोई दो दिनों से देहरादून में फंसा हुआ है तो कोई कई घंटों से स्टेशन पर बैठकर ट्रेन आने का इंतजार कर रहा है। कई व्यापारी अपनी दुकान का सामान लेने जाने निकले थे, लेकिन यहां आकर पता चला ट्रेन रद्द हैं। ट्रेनों के रद्द होने से स्टेशन के ऑटो चालकों व टैक्सी ऑपरेटरों के साथ-साथ वेंडरों व कुलियों का काम भी प्रभावित है। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने बताया कि अंबाला, दिल्ली और मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार-देहरादून की लाइनों पर जलभराव होने से बृहस्पतिवार को दून और दिल्ली से चलने वाली जन शताब्दी, वंदे भारत एक्सप्रेस, बनारस से देहरादून चलने वाली जनता एक्सप्रेस, दून से चलने वाली लिंक एक्सप्रेस, गोरखपुर एक्सप्रेस, देहरादून बनारस एक्सप्रेस और अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहीं। जबकि हावड़ा एक्सप्रेस और अनन्या एक्सप्रेस समेत कुछ ट्रेनों को हरिद्वार या अन्य स्टेशनों से रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *