Friday, December 27, 2024
उत्तराखंड

सौ किलोग्राम गौमांस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार: पुलिस ने 100 किलोग्राम गौ मांस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार कर लिए। एक फरार हो गया। गुरुवार को चौकी प्रभारी फेरूपुर उनि. वीरेंद्र सिंह नेगी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम नसीरपुर कला में एक घर के अंदर गोकशी हो रही है। सूचना पर फोर्स द्वारा घर पर दबिश देने पर मौके पर मिले दो व्यक्तियों को धर दबोचा गया। मौके से भागे एक व्यक्ति की तलाश जारी हो। घर से 100 किलोग्राम गौमांस तथा गोकशी करने वाले उपकरण बरामद हुए।

एसएसस अजय सिंह ने कहा कि पीगौकशी पर हरिद्वार में काफी सख्ती से काम हुआ है,फिर से तस्कर सक्रिय हुए है जो जेल से निकले है,उनपर नजर रखी जा रही है।

दर्ज मुकदमा :- मु.अ.स. 289/23 , धारा- 11/3/5 उत्तराखंड गौ-संरक्षण अधिनियम

पकड़े गए अभियुक्त-

(1) इलियास पुत्र मजनू
(2) अफजाल पुत्र गफूरा
निवासी ग्राम नसीरपुर कला थाना पथरी हरिद्वार

फरार अभियुक्त का नाम पता :- सावेज पुत्र शकील निवासी नसीरपुर कला थाना पथरी हरिद्वार

बरामदगी का विवरण

100 किलोग्राम गौ मांस, 02 छूरी, 01 कुल्हाड़ी, 01 इलेक्ट्रॉनिक तराजू

पुलिस टीम

  1. उनि.वीरेंद्र सिंह नेगी
  2. कां. 1186 दिनेश
  3. कां 1428 रविदत
  4. कां 676 वीरेंद्र चौहान
  5. हो.गा.संजय यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *