Monday, May 19, 2025
Featuredउत्तराखंड

‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम के तहत सचिवालय में लगाया गया स्टाल, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया शुभारंभ

सचिवालय में सोमवार को ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम के तहत प्रेरणा आजीविका स्वंय सहायता समूह द्वारा स्टाल लगाया गया, जिसका शुभारम्भ अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से हर घर तिरंगा अभियान को व्यापक स्तर पर चलाने की अपील की है। प्रदेश में 20 लाख घरों में तिरंगा फहराया जायेगा। इस अभियान में प्रदेश के गैर सरकारी संगठनों व संस्थाओं को भी साथ लिया जा रहा है।