Tuesday, January 14, 2025
उत्तराखंडक्राइम

6 लाख 50 हजार रुपये कीमत की अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून: मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने एंव संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड हेतु पटेल नगर पुलिस द्वारा दिनांक 02-08-2023 को को अभियुक्तगण दिलशाद पुत्र स्व0 इरशाद निवासी मौहल्ला रहमत नगर निकट HP गैस एजेन्सी भगवानपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 33 वर्ष को चन्द्रमणी चौक से 200 मीटर अन्दर भुत्तोवाला चौक की ओर पुलिया के पास थाना पटेलनगर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 65 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई व घटना मे प्रयुक्त/ परिवहन करने पर मोटर साईकिल संख्या -UK08AC-2021 (Super Spelender Black Colour ) को सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया। पटेल नगर पुलिस के अनुसार अभियुक्त एक शातिर किस्म के अपराधी है और मादक पदार्थो की बिक्री करने के प्रयोजन से उक्त बरामद स्मैक को लाया जा रहा था। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पूछताछ का विवरण-
पूछताछ मे अभियुक्त दिलशाद द्वारा बताया गया कि यह स्मैक मै भगवानपुर हरिद्वार से लेकर आ रहा था जिसको मै देहरादून के अलग-अलग स्थानो मौहल्लो व सरकारी संस्थान स्कूल, कॉलेज आदि मे बेचने जा रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया । अभियुक्त गणो के विरुद्ध कोतवाली पटेलनगर में मु0अ0सं0-405/2023 धारा 8/21 NDPS ACT व मु0अ0सं0-406/2023 धारा 8/21/60 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-दिलशाद पुत्र स्व0 इरशाद निवासी मौहल्ला रहमत नगर निकट HP गैस एजेन्सी भगवानपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वारउम्र 33 वर्ष।

बरामदगी का विवरण-
1-अवैध स्मैक – 65 ग्राम ( 6 लाख 50 हजार रुपये कीमत)
2-मोटर साईकिल -UK08AC-2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *