Friday, January 30, 2026
अन्य राज्य

अंतिम चरण में पहुंची स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां, सुरक्षाबलों ने फुल ड्रेस में की रिहर्सल

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस में सिर्फ दो दिन का समय बचा है, ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयारियां भी अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। आज दिल्ली के लालकिले पर सुरक्षाबलों ने फुल ड्रेस रिहर्सल की। भारतीय वायुसेना के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर्स ने रिहर्सल कर रहे जवानों पर फूलों की बौछार की। बता दें कि भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को मनाएगा।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले से देश को संबोधित करेंगे। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में हाल ही में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कैंपेन की शुरुआत की है। इस कैंपेन का उद्देश्य देश के बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करना है। प्रधानमंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत अमर शहीदों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही देश के लाखों गांवों में अमर शहीदों की याद में शिलालेख लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *