देहरादून के मालदेवता इलाके में नदी किनारे बनी दून डिफेंस एकेडमी की बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई, देखिये विडियो
देहरादून: बारिश ने जमकर कहर बरपाया। रविवार रात से हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। वहीं, सुबह मालदेवता से सटे कुमाल्डा क्षेत्र में दून डिफेंस एकेडमी का पांच मंजिला भवन गिरा। गनमीत रही कि यहां काई नहीं था।
एस ओ रायपुर, कुंदनराम ले बताया कि रात में ही इसे खाली करवा लिया गया था। पुलिस लगातार वहां गश्त कर रही है।