फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का पहला पोस्टर जारी, देश- विदेश में बयां की जाएगी सचिन- सीमा की लव स्टोरी
उत्तर प्रदेश: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर की प्रेम कहानी पर बन रही फिल्म कराची टू नोएडा का पहला पोस्टर जारी हुआ है। फिल्म के जरिए सीमा-सचिन की लव स्टोरी देश-विदेश में बयां की जाएगी। सीमा और सचिन पर फिल्म बना रहे अमित जानी की कंपनी जॉनी फायर फॉक्स फिल्मस ने फिल्म का पोस्टर जारी कर किया है। साथ ही फिल्म का पहला गाना भी बनकर तैयार हो गया है।