Friday, December 27, 2024
शिक्षा

इंडियन आर्मी में देश के लिए सेवा करने का सुनहरा मौका, पढ़े पूरी खबर

भारतीय सेना की ओर से विधि (law) में स्नातक डिग्री प्राप्त पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. भारतीय सेना ने विधि में स्नातक डिग्री प्राप्त करने वाले पुरुष एवं महिलाओं के लिए भर्ती निकाली गयी है. इस भर्ती के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

उम्मीदवार इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपनी फॉर्म भर सकते हैं. उम्मीदवारों के लिए फॉर्म भरने के लिए 28 नवंबर 2023 तक अंतिम तिथि जारी रहेगी. तय की गयी इस तिथि तक उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से अपनी एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

बता दें कि जो उम्मीदवार उम्मीदवार विधि (law) में ग्रेजुएट हों और इंडियन आर्मी में देश के लिए सेवा करना चाहते हैं. उनके लिए इस वक्त काफी सुनहरा मौका है. भारतीय सेना में शामिल होकर अपनी भविष्य को उज्जवल बना सकते है. इस भर्ती में योग्यता के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी (LLB) डिग्री प्राप्त हो और उम्र न्यूनतम आयु 21 वर्ष अधिकतम आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.