Tuesday, September 17, 2024
उत्तराखंड

गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड एसटीएफ के 01 निरीक्षक व 02 उपनिरीक्षकों को दिया गया स्पेशल ऑपरेशन मेडल

देहरादून– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि इस साल गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड एसटीएफ के 01 निरीक्षक व 02 उप निरीक्षकों को गृह मंत्रालय के स्पेशल ऑपरेशन मेडल 2023 से नवाजा गया है।

ज्ञात हो की गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष देश की आंतरिक सुरक्षा हेतु स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम देने वाले कर्मियों को *स्पेशल ऑपरेशन मेडल* से नवाजे जाने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा किसी स्टेट पुलिस या ऑपरेशनल यूनिट द्वारा देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए किए गए विशेष कार्य के लिए दिया जाता है।

इस साल भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा सीआइए, एनसीबी, एनआईए, आसाम, आंध्र प्रदेश,गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, तेलांगना,वेस्ट बंगाल और उत्तराखंड एस टी एफ सहित 194 अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया जा रहा है।

एसएसपी एसटीएफ द्वारा उत्तराखंड एस टी एफ के स्पेशल ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बताया की उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा एनआईए की टीम के साथ एक सयुंक्त ऑपरेशन में माह नवंबर 2022 में अलकायदा इंडियन सब कॉंटिनेंट या अल क़ायदा बर्र ए सग़ीर और उसके सहयोगी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन से जुड़े आठ आतंकियों को गिरफ़्तार किया गया था, जिनके तार बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश और अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े थे। पकड़े गए आरोपी अपनी कट्टरपंथी विचारधारा से यूपी, उत्तराखंड के युवाओं को जोड़ रहे थे।

पकड़े गए आतंकियों द्वारा पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के सलेमपुर, ज्वालापुर ,हरिद्वार में धार्मिक संस्थानों के जरिए जेहादी विचारधारा को बढ़ावा दे रहे थे ।

इस ऑपरेशन में विशेष कार्य करने के लिए उत्तराखंड एसटीएफ के निरीक्षक अबुल कलाम, उप निरीक्षक नरोत्तम बिष्ट, उप निरीक्षक उमेश कुमार को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा स्पेशल ऑपरेशन मेडल से नवाजा जा रहा है।