Friday, December 27, 2024
उत्तराखंडखेल

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2023: देहरादून में 24 से 26 नवंबर तक खेले जाने वाले मुकाबलों के लिए जुटे क्रिकेट के धुरंधर

24 से 26 नवंबर तक खेले जाने वाले मुकाबलों में पहला मैच शुक्रवार को भीलवाड़ा किंग्स व मणिपाल टाइगर्स के बीच खेला जाएगा। 18 नवंबर से शुरू हुई लीग का समापन नौ दिसंबर को होगा।

एक साल बाद दून में क्रिकेट के धुरंधर फिर जुटे हैं। वे अपने बल्ले व गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। इसके लिए भारत समेत अन्य देशों के कई पूर्व क्रिकेटर दून पहुंच चुके हैं। आज (शुक्रवार) से दून में तीन दिन तक लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीन मुकाबले खेले जाएंगे।

बीते साल सितंबर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबलों के दौरान ये धुरंधर दून आए थे।लीग के तीनों मैच रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं। 24 से 26 नवंबर तक खेले जाने वाले मुकाबलों में पहला मैच मैच शुक्रवार को भीलवाड़ा किंग्स व मणिपाल टाइगर्स के बीच खेला जाएगा।

दूसरा मैच इंडिया कैपिटल्स व साउदर्न सुपर स्टार्स और आखिरी दिन गुजरात जायंट्स व अर्बन राइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। छह-छह टीमों का यह टूर्नामेंट भारत के पांच शहरों देहरादून, रांची, जम्मू, वायजाग और सूरत में खेला जा रहा है। 18 नवंबर से शुरू हुई लीग का समापन नौ दिसंबर को होगा।
आज के मैच की टीमें

मणिपाल टाइगर्स

  1. हरभजन सिंह (कप्तान)
  2. मोहम्मद कैफ
  3. रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर)
  4. चाडविक वाल्टन (विकेटकीपर)
  5. प्रवीण कुमार
  6. सुब्रमण्यम बद्रीनाथ
  7. कॉलिन डी ग्रैंडहोम
  8. कोरी एंडरसन
  9. थिसारा परेरा
  10. इमरान खान
  11. मिशेल मैक्लेनाघन
  12. पंकज सिंह
  13. परविंदर अवाना
  14. प्रवीण गुप्ता

भीलवाड़ा किंग्स की टीम

  1. इरफान पठान (कप्तान)
  2. लेंडल सिमंस
  3. शेन वॉटसन
  4. तिलकरत्ने दिलशान
  5. यूसुफ पठान
  6. पिनल शाह (विकेटकीपर)
  7. सोलोमन मायर
  8. विलियम पोर्टरफील्ड
  9. क्रिस बार्नवेल
  10. इकबाल अब्दुल्ला
  11. जेसल कारिया
  12. अनुरीत सिंह
  13. धम्मिका प्रसाद
  14. प्रोस्पर उत्सेया
  15. राहुल शर्मा
  16. रयान साइडबॉटम
  17. टिम मुर्टाघ

मुकाबले से पहले मैदान में बहाया पसीना

आज होने वाले मुकाबले से पहले मणिपाल टाइगर्स के खिलाड़ियों ने अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास कर पसीना बहाया। इस दौरान भारतीय पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा ने कहा, दून में खेलने और अपने प्रशंसकों के मनोरंजन के लिए हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

तीनों दिन मौसम रहेगा मेहरबान

दून में होने वाले तीन मैच के दौरान मौसम मेहरबान रहेगा। बीते साल हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में बारिश के चलते कई मुकाबलों को रद्द किया था। इस बार मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले तीन दिन तक मौसम शुष्क रहेगा।