चुनावी हार के बाद के. चंद्रशेखर राव ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की हार के मद्देनजर राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा भेज दिया है।
इसके लिए वह खुद राजभवन नहीं गए। बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने रविवार को कहा कि नतीजे वैसे नहीं रहे जैसे उनकी पार्टी चाहती थी, लेकिन बीआरएस लगातार दो बार सेवा करने का मौका देने के लिए लोगों की आभारी है।
‘मुख्यमंत्री ने पहले ही राज्यपाल को भेजा अपना इस्तीफा’
रामा राव ने पत्रकारों से कहा, ”लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हमारे मुख्यमंत्री ने पहले ही राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेज दिया है। मुझे लगता है कि उचित प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि केसीआर के नेतृत्व में बीआरएस तेलंगाना के लोगों की बेहतरी के लिए काम करना जारी रखेगी।
‘नई सरकार को पूरा सहयोग देगी बीआरएस’
चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस को बधाई देते हुए रामा राव ने कहा कि उनकी पार्टी नई सरकार को पूरा सहयोग देगी और बीआरएस रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी। बताते हैं कि केसीआर ने अपना सरकारी आवास छोड़ दिया है और दो निजी कारों में मेडक जिले के इर्रावल्ली गांव स्थित अपने फार्म हाउस में चले गए।