Friday, December 27, 2024
उत्तर प्रदेश

गोंडा में 90 हजार बिजली उपभोक्ताओं ने लिया OTS का लाभ…

आठ नवंबर से शुरू हुई एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत पंजीकृत कराकर 90 हजार बिजली उपभोक्ता लाभ ले चुके हैं। ओटीएस में रुचि न लेने वाले व शिथिल सहायक अभियंता समेत 18 अवर अभियंता (जूनियर इंजीनियर) को नोटिस जारी की गई है।

ओटीएस के प्रथम चरण में आठ नवंबर से 30 नवंबर तक बिजली उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराना था। इसके तहत देवीपाटन मंडल के 70 हजार 220 बिजली उपभोक्ताओं ने ओटीएस का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराया। वहीं 20 हजार उपभोक्ताओं ने पूरी धनराशि जमा कर दी।

ओटीएस के तहत उपभोक्ताओं ने 60 करोड़ किए जमा

मुख्य अभियंता बिजली दीपक अग्रवाल ने बताया कि प्रथम चरण में ओटीएस के तहत उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करा कर 60 करोड़ रुपये जमा किए हैं। उन्होंने बताया कि 11 हजार ऐसे बिजली उपभोक्ता हैं जिन्होंने ओटीएस के तहत पंजीकरण तो कराया, लेकिन निर्धारित धनराशि नहीं जमा की।

18 को नोटिस जारी

उन्होंने कहा कि ओटीएस में रुचि न लेने व कार्य में शिथिलता बरतने पर मंडल के तीन अवर अभियंता को निलंबित किया गया है। इसके साथ 18 एसडीओ व अवर अभियंता को नोटिस जारी की गई है। मुख्य अभियंता ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की वह अधिक से अधिक संख्या में ओटीएस का लाभ लें।