Friday, December 27, 2024
राजनीती

लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार का ऐलान, ‘फ्री बिजली स्कीम’ रहेगी जारी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली में फिलहाल बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी जारी रहेगी। दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद आप नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में ‘फ्री बिजली स्कीम’ जारी रहेगी। सरकार ने बिजली पर दी जाने वाली सब्सिडी मार्च 2025 तक बढ़ा दी है। आतिशी ने कहा कि दिल्ली वालों का बिजली बिल जीरो आता रहेगा।

दिल्ली में क्या है बिजली सब्सिडी का नियम

दिल्ली सरकार दिल्ली वासियों को 200 यूनिट मासिक खपत के साथ मुफ्त बिजली देती है। हर महीने 201 से 400 यूनिट यूज करने वालों को 50% सब्सिडी मिलती है, जिसकी अधिकतम सीमा 850 रुपये है। केजरीवाल सरकार ने 2023-24 के अपने बजट में बिजली सब्सिडी के लिए 3250 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।