Friday, December 27, 2024
राजनीतीराष्ट्रीय

‘धर्म के आधार पर आरक्षण कर देगा देश को तबाह’- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली:- लोकसभा चुनाव में आरक्षण का मुद्दा छाया हुआ है। पीएम मोदी ने एक बार फिर इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।  शुक्रवार को तेलंगाना के महबूबनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने में लगी हुई है। कांग्रेस जानती है धर्म के आधार पर आरक्षण संविधान विरोधी है। ’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘कांग्रेस ये भी जानती है कि बाबासाहेब ने इसका विरोध किया था। धर्म के आधार पर आरक्षण देश को तबाह कर देगा। इससे नाजायज धर्मांतरण कराने वालों को बढ़ावा मिलेगा। फिर भी कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण से पीछे नहीं हट रही क्योंकि यही कांग्रेस का असली एजेंडा है। ’

तेलंगाना की पूर्व और मौजूदा सरकार को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘पिछले 10 वर्षों में देश इतना आगे बढ़ा है। 10 वर्षों में हमने तेलंगाना के लिए लाखों करोड़ रुपये भेजे, लेकिन ये पैसे कहां गए? ये पैसा भ्रष्टाचार का एटीएम लगाकर पहले बीआरएस ने अपनी जेब भरी। अब कांग्रेस भी उसी तरह तेलंगाना को लूट रही है। ’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ये चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। कांग्रेस और उसके जैसे दलों ने दशकों तक जनता को सिर्फ झूठे वादे किए, लेकिन अब देश मोदी की गारंटी देख रहा है। मोदी की गारंटी मतलब विकास की गारंटी, मोदी की गारंटी मतलब राष्ट्रीय सुरक्षा की गारंटी, मोदी की गारंटी मतलब अगले 5 वर्षों में गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाने की गारंटी। ’

इससे पहले महाराष्ट्र के नंदुरबार में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) पर निशाना साधा।  पीएम ने कहा, ‘एक तरफ कांग्रेस है जो कहती है ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ और दूसरी तरफ ये नकली शिवसेना है जो मुझे जिंदा गाड़ने की बात करती है। मुझे गाली देते हुए भी ये तुष्टीकरण का पूरा ध्यान रखते हैं। अब तो ये नकली शिवसेना वाले बम धमाके के दोषी को भी अपने साथ प्रचार में ले जा रहे हैं। ’

पीएम मोदी ने कहा, ‘बिहार में चारा चोरी में जेल की सजा काटने वाले व्यक्ति को कंधे पर बैठाकर घूम रहे हैं, महाराष्ट्र में बम धमाके के दोषी को कंधे पर बैठाकर घूम रहे हैं। ये लोग इतने अहंकार से भरे हुए हैं कि गरीब इनके लिए कोई मायने नहीं रखता। आज ये गरीब का बेटा आपका सेवक बनकर जब प्रधानमंत्री पद पर काम कर रहा है तो ये गरीब विरोधी मानसिकता वाले, शाही परिवार की मानसिकता वाले इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। ’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘ये नकली शिवसेना वाले मुझे जिंदा गाड़ने की बात कर रहे हैं। भाजपा, NDA ने आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया, लेकिन कांग्रेस वालों ने एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए रात-दिन एक किया था। ’