महाराज ने जनपद के विकास कार्यों हेतु 9 योजनाओं का लोकार्पण एवं 11 योजनाओं का शिलान्यास किया गया
रुद्रप्रयाग- एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, संस्कृति, ग्रामीण निर्माण, पंचायती राज एवं जलागम प्रबंधन मंत्री सतपाल महाराज ने आज विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ एवं रुद्रप्रयाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने केदारनाथ विधानसभा हेतु 24 करोड़ 22 लाख 96 हजार रुपए की योजनाओं के साथ ही विकास खंडों हेतु कुल 4 करोड़ 34 लाख 67 हजार की विभागीय योजनाओं का भी लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस तरह कुल 28 करोड़ करोड़, 57 लाख, तिरेसठ हजार की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। जिसमें 9 योजनाओं का लोकार्पण एवं 11 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश की उन्नति एवं प्रगति की दिशा में निरंतर प्रयासरत है तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को केदारनाथ यात्रा मार्ग में जो आपदा आई है उसमें प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के साथ त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करते हुए 15 हजार यात्रियों व स्थानीय लोगों का कुशल रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार केदारनाथ आपदा प्रभावित हुए लोगों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए यात्रा प्राधिकरण का गठन किया जाएगा जिसमें चारधाम यात्रा, नंदा राजजात यात्रा, कांवड़ यात्रा बेहतर ढंग से संचालित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को शीतकालीन में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयासरत है जिसमें केदारनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर, ऊखीमठ बदरीनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल पांडुकेश्वर, जोशीमठ, यमुनोत्री का खरसाली तथा गंगोत्री का शीतकालीन स्थल मुखवा में श्रद्धालु दर्शन करें। इस दिशा में भी कार्य किया जा रहा है ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे एवं उनकी आर्थिकी भी मजबूत होगी।
इस अवसर पर सतपाल महाराज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यहां पर जिम कार्बेट संग्रहालय की स्थापना होने से गुलाबराय स्थान को भी काफी प्रसिद्धि मिली है। उन्होंने बताया कि जिम कार्बेट अपने जमाने के मशहूर व शार्प शूटर थे। एक जमाने में रुद्रप्रयाग में आदमखोर हुए लेपर्ड को उन्होंने मार गिराया था। उनकी इस विशेषता को देखते हुए उन पर कई किताबें भी लिखी जा चुकी हैं। उनकी यादों की स्मृतियों को लेकर ही गुलाबराय में जिम कार्बेट संग्रहालय की स्थापना की गई है। जिससे लोग उनके जीवन से रूबरू हो सकेंगे। इसके अलावा रामनगर व हल्द्वानी पार्क में भी उनसे संबंधित बहुत सी जानकारियां उपलब्ध होती हैं। उन्होंने कहा कि जिम कार्बेट की खूबियां लोगों तक पहुंच सके इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। विदित है कि रुद्रप्रयाग में एक जमाने में आदमखोर बाघ की दहशत के चलते मशहूर शूटर जिम कार्बेट ने उसे मार गिराया था। उनकी याद में ही गुलाबराय में स्थित जिम कार्बेट संग्रहालय का 61 लाख 15 हजार की लागत से फर्नीशिंग का आज लोकार्पण किया गया।
एक दिवसीय जनपद पहुंचने पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने मंत्री का स्वागत एवं अभिवादन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, पूर्व अध्यक्ष भाजपा वाचस्पति सेमवाल, विजय कप्रवाण, शकुंतला जगवाण, भारत भूषण भट्ट, बीना राणा, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट, अधिशासी अभियंता लोनिवि इंद्रजीत बोस, ऊखीमठ मनोज भट्ट, सिंचाई खुशवंत सिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।