Friday, December 27, 2024
राष्ट्रीय

अमरावती में बस खाई में गिरने से 4 की मौत, 40 से ज्यादा घायल

अमरावती- महाराष्ट्र के अमरावती जिले के सेमाडोह के पास सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बस खाई में गिर गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस अमरावती से खंडवा जा रही थी, जब एक घुमावदार सड़क पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस 60-70 फीट गहरी खाई में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। बस में करीब 50-55 यात्री सवार थे।

प्रशासन ने दी जानकारी
अमरावती जिला प्रशासन के अनुसार, मेलघाट क्षेत्र में चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण बस पुल से नीचे गिर गई। अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और करीब 30 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज सेमाडोह के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

यह इस क्षेत्र में हाल के महीनों में हुआ तीसरा बड़ा बस हादसा है। इससे पहले मार्च और जुलाई में भी यहां बस दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई लोगों की जान गई थी।