Thursday, March 13, 2025
उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून के नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल सहित सभी 100 पार्षदगणों ने ली शपथ

देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में उत्तराखंड के सबसे बडे नगर निगम देहरादून के नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल सहित सभी 100 पार्षदगणों ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नगर निगम प्रांगण में पौधारोपण कर स्वच्छ और सुंदर देहरादून का संदेश दिया। नगर निगम प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रशासक/आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने नव निर्वाचित मेयर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद मेयर ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री धामी ने मेयर सौरभ थपलियाल एवं नवनिर्वाचित पार्षदों को उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर देहरादून नगर निगम में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार शहर के समग्र विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करेगी। हमारा ध्येय शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुविधायुक्त बनाने के साथ यह भी सुनिश्चित करना है कि यहां आने वाले पर्यटक अपने साथ बेहतर अनुभव लेकर जाएं।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, विधायक विनोद चमोली, सविता कपूर, खजानदास, उमेश शर्मा काऊ, बृजभूषण गैरोला, दुर्गेश्वर लाल, पूर्व केबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व महापौर सुनील उनियाल गामा, जिलाधिकारी सविन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम नमामि बसंल, नगर मजिस्टेट प्रत्युष सिंह, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बडी संख्या में जनता मौजूद रही।