Friday, October 31, 2025
उत्तराखंड

सुधांशु त्रिवेदी बोले – विपक्ष के नेता में अब भी नहीं दिखती परिपक्वता

नई दिल्ली- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है। सेना की कार्रवाई को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। इस बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की टिप्पणियों पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा भाजपा और आरएसएस पर की गई टिप्पणी के बाद भाजपा ने पलटवार किया है। राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने लोकसभा में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनके बयान को ‘घटिया’ और ‘अपरिपक्व’ करार दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता बनने के बावजूद राहुल गांधी में गंभीरता और जिम्मेदारी की स्पष्ट कमी है।

त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने सेना के ऑपरेशन और अधिकारियों की ब्रीफिंग को ‘आत्मसमर्पण’ से जोड़कर न सिर्फ देश की सुरक्षा व्यवस्था का अपमान किया है, बल्कि जवानों की वीरता को भी कमतर आंका है। उन्होंने कहा कि इस तरह की सोच न केवल निंदनीय है, बल्कि खतरनाक मानसिकता की भी परिचायक है।