Thursday, December 25, 2025
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलन में बलिदान देने वाले अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

  • सीएम बोले– शहीदों के संघर्ष से साकार हुआ उत्तराखंड का सपना

देहरादून- राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर उत्तराखंड राज्य आंदोलन में बलिदान देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उनके त्याग, साहस और संघर्ष को नमन किया।

सीएम धामी ने कहा कि जिन आंदोलनकारियों ने राज्य के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया, उन्हीं के बलिदान और संघर्ष की बदौलत उत्तराखंड राज्य का सपना साकार हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और राज्य के विकास को नई गति देने का प्रयास जारी है।