‘आशिकी’ का जादू देहरादून में! अभिनेता राहुल रॉय ने किया Celebrity Makeup Artist कविता विरमानी के Magic Brush का भव्य उद्घाटन; सौंदर्य जगत को मिला नया आयाम
Virmani परिवार के संयुक्त प्रयास से लॉन्च हुआ Unisex Salon & Academy, युवाओं को मिलेगी प्रोफेशनल ट्रेनिंग। नारी शक्ति और स्थानीय रोजगार सृजन पर फोकस, देहरादून अब फैशन हब बनने की ओर अग्रसर।
देहरादून: देहरादून के सौंदर्य और फैशन परिदृश्य को एक नई, व्यावसायिक दिशा देते हुए ‘Magic Brush Unisex Salon & Academy’ का गुरुवार को भव्य शुभारंभ हुआ। इस खास मौके पर बॉलीवुड की सदाबहार फिल्म ‘आशिकी’ के फेम अभिनेता राहुल रॉय ने फीता काटकर संस्थान का औपचारिक उद्घाटन किया, जिससे आयोजन में ग्लैमर का तड़का लग गया।
संस्थान की दूरदर्शी संस्थापक और प्रसिद्ध सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट, कविता विरमानी, ने मीडिया को बताया कि यह केंद्र केवल एक सैलून नहीं, बल्कि सौंदर्य उद्योग में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं (विशेषकर युवा महिलाओं) के लिए एक प्रशिक्षण का गढ़ होगा।
पारिवारिक एकजुटता और व्यावसायिक दृष्टिकोण
इस महत्वाकांक्षी परियोजना की सबसे मजबूत कड़ी विरमानी परिवार का संयुक्त सहयोग है। कविता विरमानी ने भावुक होते हुए बताया कि ‘Magic Brush’ की अवधारणा को साकार करने में उनके परिवार का विशेष योगदान रहा है।
-
उनके बड़े बेटे मयंक विरमानी (जो ‘Reeti Rewaz’ के मालिक हैं)
-
छोटे बेटे कपिल विरमानी
-
बेटी साक्षी विरमानी
इन तीनों ने मिलकर संस्थान के विकास में अहम भूमिका निभाई है। यह प्रयास व्यावसायिक उत्कृष्टता के साथ पारिवारिक एकजुटता का एक शानदार उदाहरण प्रस्तुत करता है।
कौशल विकास और नारी शक्ति का केंद्र
Magic Brush Academy में मेकअप, हेयर, स्किन केयर, नेल आर्ट और आधुनिक ब्यूटी ट्रीटमेंट्स सहित सभी अत्याधुनिक सेवाएं और प्रशिक्षण उपलब्ध होंगे। कविता विरमानी ने आत्मनिर्भरता और नारी शक्ति पर जोर देते हुए कहा, “देहरादून में युवाओं में ब्यूटी करियर को लेकर तेजी से रुचि बढ़ रही है। हमारी एकेडमी उद्योग विशेषज्ञों द्वारा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और अनुभवी मार्गदर्शन प्रदान करेगी, जिससे स्थानीय युवाओं को सीधे रोजगार प्राप्त हो सकेगा।”
आगामी समय में एकेडमी द्वारा विशेष ब्यूटी वर्कशॉप और मेकअप शो आयोजित किए जाएंगे, जो न केवल कौशल विकास को बढ़ावा देंगे, बल्कि देहरादून को उत्तर भारत के फैशन मानचित्र पर भी एक मजबूत पहचान दिलाएंगे।
इस उद्घाटन समारोह में शहर के प्रतिष्ठित फैशन विशेषज्ञ, ब्यूटी प्रोफेशनल्स, इन्फ्लुएंसर और पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

