Friday, December 12, 2025
उत्तराखंड

चमोली में बर्फबारी का अलर्ट: DM/ADM ने लिया तैयारियों का जायजा; सड़कें खुली रखने, अलाव और स्वास्थ्य सेवाओं की एडवांस तैयारी के कड़े निर्देश

प्रशासनिक अमला सक्रिय: संभावित शीतलहर और हिमपात से निपटने को एडीएम विवेक प्रकाश ने दिए विभागों को समन्वय के निर्देश। गर्भवती महिलाओं को समय पर अस्पताल पहुंचाने की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर।

चमोली: शीतकाल के दौरान जनपद चमोली में संभावित बर्फबारी (Snowfall) और कड़ाके की शीतलहर (Cold Wave) से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। अपर जिलाधिकारी (ADM) विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में एनआईसी वीसी कक्ष में हुई उच्च स्तरीय बैठक में सभी संबंधित विभागों को समय रहते ठोस तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

एडीएम ने कहा कि आपदा की स्थिति में एकजुटता और पूर्व तैयारी ही सबसे बड़ा कवच है। उन्होंने अधिकारियों को एक समन्वित कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया, ताकि जन-जीवन प्रभावित न हो।

सड़क और स्वास्थ्य: मानवीय सुरक्षा पर विशेष ध्यान

बैठक में मानवीय सुरक्षा को केंद्र में रखते हुए विशेष निर्देश जारी किए गए:

  1. सड़क मार्ग सुचारू रखना (Road Connectivity): बर्फबारी की आशंका वाले महत्वपूर्ण स्थानों पर लोक निर्माण विभाग (PWD) और अन्य एजेंसियों को मशीनें एवं संसाधन की पूर्व तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है। एसडीएम जोशीमठ को सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर संपूर्ण व्यवस्थाओं की समीक्षा करने का निर्देश मिला।

  2. स्वास्थ्य सेवाएं (Health Services): मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को निर्देशित किया गया है कि सभी मेडिकल सुविधाओं को पूर्ण रूप से सक्रिय रखा जाए। गर्भवती महिलाओं को समय पर सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि आपातकाल में कोई जोखिम न हो।

  3. पशुओं की सुरक्षा: मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशुचारा एवं दवाइयों का पर्याप्त भंडारण पूर्व में ही करने को कहा गया है, ताकि ठंड में पशुधन सुरक्षित रहे।

जनसुविधा और लॉजिस्टिक की तैयारी

  • अलाव और रैन-बसेरा: नगर निकायों (नगर पालिका एवं नगर पंचायत) को मुख्य बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त अलाव व्यवस्था करने तथा रैन-बसेरों (Night Shelters) में बेहतर ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

  • बिजली और पानी: विद्युत विभाग और जल संस्थान/जल निगम को निर्देश दिए गए हैं कि शीतकाल में बिजली और पेयजल आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए मजबूत कार्ययोजना बनाई जाए।

  • आवश्यक आपूर्ति: जिला पूर्ति अधिकारी को खाद्यान्न एवं पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला मजबूत रखने को कहा गया।

बैठक में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी वर्चुअली जुड़े रहे। प्रशासन की इस एडवांस तैयारी से चमोली के निवासियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।